प्रे.स. हाइलाकांदी, 24 जनवरी: हाइलाकांदी जिले के जानकी बाजार में गुरुवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर शुक्रवार दोपहर 11 बजे तक लगातार शूटिंग चलने के बाद, पहली बार बराक घाटी की क्षेत्रीय भाषा में बनी फिल्म “मामन के चिट्ठी” की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई। इस फिल्म का निर्देशन और मुख्य भूमिका सिद्धार्थ सिन्हा द्वारा निभाई गई है।
शूटिंग के दौरान जानकी बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली, जहां स्थानीय कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ निर्देशक सिद्धार्थ सिन्हा उत्साहपूर्वक काम करते नजर आए। यह फिल्म सिद्धार्थ सिन्हा के अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई गई है और एक प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में काली पूजा के दौरान शुरू हुई थी। मेघालय, त्रिपुरा और पड़ोसी देश बांग्लादेश के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग के बाद आखिरी चरण की शूटिंग जानकी बाजार में संपन्न हुई।
फिल्म में सिद्धार्थ सिन्हा और गौतमी मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा गुवाहाटी से कैमरामैन, डांस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर बापन की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सिद्धार्थ सिन्हा ने कहा, “बराक घाटी की क्षेत्रीय भाषा में ‘मामन के चिट्ठी’ जैसी फिल्म बनाना मेरे लिए गर्व की बात है। इस फिल्म के जरिए मैं हमारी भाषा और संस्कृति को सिनेमा जगत में पेश कर पा रहा हूं, जो मेरे लिए बेहद खुशी की बात है।”
यह फिल्म बड़े पर्दे के साथ-साथ “सिद्धार्थ सिन्हा” नाम के यूट्यूब चैनल पर भी रिलीज होगी, ताकि अधिक से अधिक दर्शक इसे देख सकें। शूटिंग के दौरान जानकी बाजार में मौजूद दर्शकों और फिल्म से जुड़े सभी सदस्यों ने इसे देखने और इसके लिए समर्थन की अपील की।
“मामन के चिट्ठी” को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह है, और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म क्षेत्रीय भाषा और सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।





















