209 Views
प्रे.स. शिलचर, 24 जनवरी: हर साल की तरह इस साल भी सिलचर के कनकपुर रोड के दूसरे खंड के माँ दुर्गा लेन में सार्वजानिक शनि पूजा समिति के विशेष प्रयास से वार्षिक शनि पूजा का आयोजन किया जा रहा है। यह शुभ आयोजन 25 जनवरी, शनिवार को होगा।
इस दिन शाम 5 बजे पंचप्रदीप प्रज्वलन के साथ शनि पूजा का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद समिति की ओर से सम्माननीय व्यक्तियों का अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही शनि वंदना और पूजा-अर्चना का आयोजन होगा। इस अवसर पर न्यू राइजिंग ग्रुप के क्षेत्र के प्रसिद्ध गायक विधान लस्कर और मंजुश्री दास अपनी संगीतमयी प्रस्तुतियां देंगे।
पूजा के उपरांत करीब 1500 भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
समिति के सदस्यों में सुधांशु दास, समरेन्द्र दत्त, सुदीप दास, असित कांति दास, बिप्लब पाल, रंजीत राय, प्रसनजीत दास, राजेश राय, दीपक राय, और मिहिर पाल ने इस क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।





















