फॉलो करें

दुमदुमा में हंहारी के सौजन्य से वस्त्र वितरण ।

155 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 24 जनवरी : दुमदुमा के  सामाजिक संस्था ने आज आसन्न 76वां गणतंत्र दिवस के आलोक में दुमदुमा के बिसाकोपी चाय बागान के दो नंबर लाइन में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच वस्त्र वितरण किया । संस्था ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के बीच कंबल, स्वेटर, जैकेट, टोपी, लंबी पैंट, मोजे, शॉल, जूते, मोजे, ट्रंक, ब्रीफकेस, शॉपिंग बैग आदि वितरित किए। इस कार्य सूची के प्रति सम्मान जताते हुए सामाजिक व्यक्ति राजू बरुआ, शैलेंन शर्मा , डॉ मीना देवी बरुआ, डॉ कावेरी बरपुजारी शर्मा, जीतू शर्मा, विमला बरुआ , डॉ पद्माक्षी काकती, देवेन डेका, ललिता डेका, द्विजेन शर्मा, जोनाली सैकिया डेका, उज्जवल हैंडीक, दिनेश झा, डॉ. दीपक कुमार महंत, गीति रेखा दत्त महंत, सुमी गुप्ता, पापरी हैंडीक, ज्योति मणि दत्त, काकली देवी बरुआ, माला बरुआ काकती, सीमा फटोवाली, कविता सैकिया दास, सीमा ग्वाला आदि ने वस्त्र समूह एकत्रित किए। हंहारी के सदस्यों द्वारा गरीब लोगों के लिए इस तरह के लिए कार्यक्रमों की बहुत सराहना की। समाज की आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने  वस्त्र पाकर अभिभूत होकर दाता की इस उदारता के लिए आभार व्यक्त किया तथा ठंड से निजात पाने के लिए कपड़े मिलने पर खुशी जाहिर की।  कार्यक्रम में सचिव रातुल गोगोई, कोषाध्यक्ष द्विजेन शर्मा, राजू बरुआ, पत्रकार ललित तांती, दुमदुमा कॉलेज की प्रोफेसर पापरी हैंडिक, अध्यापिका दीप्ताश्री गोगोई, मानाली माउत, सहित कई अन्य कर्म कर्ता  उपस्थित थे।  कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरुआ ने किया। इस अवसर पर अर्जुन बरुआ, द्विजेन शर्मा और ललित तांती ने अपना वक्तव्य दिया। वस्त्र वितरण कार्य सूची के अंतर्गत कल बिसाकूपी चाय बागान के 25 नंबर में किया जाएगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल