फॉलो करें

मंत्री कौशिक राय ने अपने चुनावी क्षेत्र लखीपुर में दो  दिनों में  कई सड़कों की आधारशिला रखा 

334 Views

चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर, 25 जनवरी : मंत्री कौशिक राय ने अपने चुनावी क्षेत्र लखीपुर में दो  दिनों में  कई सड़कों की आधारशिला रखी। क्षेत्र के जीरिघाट इलाके में मंत्री कौशिक राय ने आज दो सड़कों की आधारशिला रखी। 32 लाख रुपए की लागत से जिरीघाट चाय बागान बंगला से पिपोन माली के घर तक बनने वाली लेबरलाइन सड़क, वहीं  68 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दूसरी सड़क का भी शिलान्यास किया। यह सड़क रेलवे पुल के पास पीडब्ल्यूडी सड़क से स्वप्न भूमिज के घर तक बनाई जाएगी। आर आई डी एफ के तहत  बनने वाली दोनों सड़कों की कुल लंबाई 1370 मीटर है। इन छोटे छोटे सड़कों का निर्माण से इलाके के लोगों की आवागमन में काफी सुधार एवं कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण रूप से सुधार लायेंगी तथा क्षेत्र के लोगों के लिए विकास को बढ़ावा देंगी। ज्ञात हो कि गत कल भी मंत्री राय ने आर आई डी एफ के तहत अलीपुर चाय बागान में लेबर लाइन रोड से राजा टीला दुर्गा मंदिर तक कुल 1200 मीटर सड़क का शिलान्यास किया थ। कुल एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क से चाय बगान के लोगों का अनेक दिनों की कष्ट का अंत होगा। मंत्री कौशिक राय ने इन आधारशिला कार्यक्रमों आयोजित सभा में अपने सम्बोधन में क्षेत्र का चौतरफा विकास कार्यों में अपने प्रतिवद्धता दोहराते हुए कहा कि लखीपुर के लोगों का आशीर्वाद और भरोसे पर वे हमेशा खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के साथ साथ लखीपुर क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने जो विकास मुलक कार्य रहे हैं। इस गति में और भी तेजी लाना उनका हमेशा प्रयास रहेगा। इन कार्यक्रमों में मंत्री के साथ लखीपुर भा ज पा मंडल अध्यक्ष गुंजन कर, अधिवक्ता संजय ठाकुर,एस सी बोर्ड के अध्यक्ष देवाशीष राय, लखीपुर नगरपालिका के अध्यक्ष मृनाल कांति दास सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल