270 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 28 जनवरी : तिनसुकिया जिले के दुमदुमा थाना अंतर्गत रंगाजन मिडिल इंग्लिश स्कूल के पास राजमार्ग-15 पर आज एक चार पहिया वाहन से दुर्घटना होने पर एक पैदल यात्री की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान रंगाजन एकठेंगिया नगांव के निवासी राम चौहान के विवाहित पुत्र राजू चौहान (37) रूप में शिनाख्त किया गया। मृतक के परिजनों के अनुसार सड़क किनारे पैदल जाते वक्त काकोपथार से रुपाई साइडिंग की ओर जा रहे एक चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी। राजू चौहानी को दुमदुमा एफआरयू अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । चिकित्सा ने इस घटना की जानकारी दुमदुमा पुलिस को दे दी।





















