फॉलो करें

समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के प्रति जागरुकता अभियान

84 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन नई दिल्ली, 31 जनवरी: नई दिल्ली के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सर्मपण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 30 जनवरी को ‘राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस ‘ का आयोजन किया गया । इसमें “कुष्ठ रोगियों की पीड़ा एवं सामाजिक दृष्टिकोण” विषय पर संगोष्ठी की गई।
कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर फूल अर्पित और उन्हें नमन करके विधिवध कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार, मुख्य वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी, योगेश अरोड़ा चेयरमैन जेबीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस,  देश बंधु गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली राज्य, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, राष्ट्रीय सेवा भारती के संगठन मंत्री सुधीर कुमार सहित विभिन्न शिक्षाविद, समाजसेवी तथा व्यवसाय महानुभाव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कुष्ठ रोगियों की मदद करने के लिए समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की प्रशंसा की। साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के कामों की सराहना की और उन्हें समाज में इसी तरह से काम करने के लिए प्रेरित किया।
समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश ने कहा, वर्तमान में 9 राज्यों की 215 कुष्ठ बस्तियों में 1 लाख से अधिक परिवारों की समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट सेवा कर रहा है।
बता दें कि कार्यक्रम में कुष्ठ रोगी भाई – बहनों की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्व. श्री सदाशिव गोविंद राव कात्रे के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन तथा एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई साथ ही समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों के उत्थान में विशिष्ट योगदान देने के लिए समर्पण सेवा सम्मान 2025 से ऋषि कुमार , सह संस्थापक , युवा अनस्टॉपेबल, डॉ अरविन्द गुप्ता , प्रबंध निदेशक Pharmasynth Formulations Ltd, सुदर्शन गुप्ता, नरेन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया।
बता दें कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट एक गैर सरकारी सामाजिक संगठन है जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशांगिक संगठन राष्ट्रीय सेवा भारती से संबद्ध है तथा पिछले 16 वर्षों से समाज के सबसे उपेक्षित एवं पीड़ित वर्ग कुष्ठ रोगियों एवं उनके परिवारजनों के लिए समर्पित भाव से कार्यरत है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल