फॉलो करें

फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान पहुंचीं झारखंड के रावणेश्वर महादेव देवघर

109 Views

अनिल मिश्र/रांची 

झारखंड प्रदेश के देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग में शुमार रावणेश्वर महादेव बाबाधाम में मशहूर फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अचानक पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सारा अली खान झारखंड के इलाके में घुम रही थी.एक दिन पहले झारखंड के खुंटी इलाके में एक ढाबे में खाना खाती भी नजर आयी थी.

कल दोपहर देवघर के उपायुक्त   विशाल सागर की देखरेख में सारा अली खान बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंची और कामना लिंग पर जलाभिषेक किया. मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त और वैदिक पंडितों ने सारा अली खान से विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करवाया. सारा अली खान के साथ उनके परिवार की कुछ महिलाएं भी शामिल थी.बाबा मंदिर में मास्क लगाकर सोमवार को पहुंची सारा अली खान को पहले तो उनके फैंस पहचान नहीं पाएं. लेकिन पूजा अर्चना के दौरान जैसे ही सारा अली खान ने चेहरे से मस्क हटाया तो फैंस उन्हें देखकर गदगद हो गए. पूजा अर्चना के बाद से ही फैंस उनके साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखेl लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे इस कारण से फैंस को निराशा हाथ  ही लग पाया. मंदिर के प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि सारा अली खान ने यहां पूजा अर्चना कर बहुत ही संतुष्ट हुई. वहीं पुनः पूरे परिवार के साथ बाबाधाम आकर  रुद्राभिषेक करने की बात भी कही.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+28°C
Low cloudiness
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल