159 Views
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के सदस्यों ने अपने अपने घर के आस पास पेड़ लगाया तथा अपने घर के छोटे छोटे भाई-बहन, भतीजा को वृक्षारोपण के प्रति रुचि लाने के लिए उनसे भी पेड़ लगवाया ताकि भविष्य में वो भी बड़े होके स्वेच्छा से पेड़ लगाये एवं ओर लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए उत्साहित करे। साथ में सदस्यों ने बच्चों को बताया पेड़ लगाने से क्या-२ अच्छा होता है। और किसलिए पेड़ काटना नहीं चाहिए और काटना पड़े तो जीतना पेड़ काटना पड़ेगा उसका दो गुना ज्यादा पेड़ लगाये । फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के अध्यक्ष जाहिद जी ने कहा फाउंडेशन के सदस्यों छोटे छोटे बच्चों को अभी से ही समाज के कार्य के लिए उत्साहित कर रहे हैं ताकि वे बड़े होके इस तरह के और भी अच्छे अच्छे कार्य करे। सह-अध्यक्ष राज गुरु सिंह जी ने कहा फाउंडेशन के सदस्यों सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस पर नहीं हर रविवार को एक एक करके पेड़ लगाते हैं। फाउंडेशन के सह-सम्पादक दीपक गिरि जी ने कहा पेड़ लगाने के साथ साथ फाउंडेशन के सदस्यों पेड़ को अच्छे से देखभाल भी करते हैं ।