41 Views
प्रे.स. कोलकाता, 6 फरवरी: बड़ाबाजार लाइब्रेरी के स्थापना दिवस, वसंत पंचमी एवम निराला जयंती के शुभ अबसर पर प्रधान कार्यालय १०/१/१, सैयद साली लेन, कोलकाता – ७०००७३ में स्थित आचार्य बिष्णुकांत शास्त्री सभागार में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे शहर के सुप्रसिद्ध कवि श्री योगेंद्र नाथ शुक्ल, श्री रवि प्रताप सिंह, श्रीमती हिमाद्रि मिश्रा एवं डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव नें काव्य पाठ करके समारोह में काव्य सरिता प्रवाहित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत कॉलेज विश्वविद्यालय के उपकुलपति श्री राजकुमार कोठारी ने की एवं प्रधान अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवम समाजसेवी श्री प्रदीप अग्रवाल समारोह में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में लाइब्रेरी के महामंत्री श्री अशोक गुप्ता ने स्वागत भाषण देते हुए लाइब्रेरी के संस्थापको का स्मरण करते हुए उनके प्रति श्राद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर लाइब्रेरी के वाचनालय में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एकलव्य सम्मान से समादृत किया गया। सम्मान सत्र का संचालन श्री हरिराम अग्रवाल ने किया। वहीं काव्य सत्र का संचालन कवि रविप्रताप सिंह ने किया।
अतिथियों का स्वागत श्री विराट शर्मा, श्री विष्णु कुमार वर्मा, श्री नंदकुमार लड्डा, श्री अरुण प्रकाश मल्लावत, श्री चंद्र कुमार जैन, श्री हरिराम अग्रवाल व श्रीमती कुसुम लुण्डिया ने किया। लाइब्रेरी अध्यक्ष श्री जय गोपाल गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद अग्रवाल का कार्यक्रम की सफलता में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान अतिथि श्री प्रदीप अग्रवाल ने लाइब्रेरी की गतिविधियों की सराहता करते हुए कहा की मैं गौरव बोध कर रहा हूँ कि इस लाइब्रेरी में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी भी अपने छात्र जीवन में पढ़ने आते थे और उनका लाइब्रेरी से गहनतम लगाव था। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उपकुलपति ने लाइब्रेरी की महत्यपूर्ण कार्यो की प्रसंशा करते हुए लाइब्रेरी की पुस्तकों को डिजिटल करने का एवं आधुनिक रूप देने का परामर्श दिया।





















