147 Views
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा काछार जिले के जयपुर में विश्व पर्यावरण दिवस पेड़ लगाकर मनाया गया। जयपुर थाना, जयपुर, कामरंगा गांव पंचायत, ब्लॉसम इंग्लिश स्कूल, अल्बर्ट आइंस्टीन इंग्लिश स्कूल इत्यादि सरकारी और गैर सरकारी संगठनों ने मिलकर आज 115 पौधे लगाए हैं ।जयपुर थाना के कार्यवाहक ओसी धनजीत हालोई महाशय ने वृक्ष रोपण करते हुए आज का कार्यक्रम शुरू किया। बाद में उनके साथ कामरंगा ग्राम पंचायत अध्यक्ष चंद्रकला सिंह, सचिव अमिताभ चक्रवर्ती, राजाबाजार प्रखंड अध्यक्ष पापड़ी रानी दत्ता व दो वार्ड सदस्यों सांत्वना दास और सीमा साहा, ने पौध रोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आज के कार्यक्रम में परिषद की जयपुर शाखा के अध्यक्ष बाबुल विश्वास, उपाध्यक्ष विभास देव राय , सचिव प्रसेनजीत पाल, अमरजीत ग्वाला, शुभ्रजीत आचार्य, उत्तम कुमार सोम, मिठुन राय, अनिर्बान दास, शिवा बर्धन आदि मौजूद थे।