फॉलो करें

टोल देने वालों को मिलेगी बड़ी राहत, 3000 में सालाना और इतने रुपए में बन सकेगा लाइफटाइम पास

49 Views

नई दिल्ली. हाइवे पर टोल चुकाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. सरकार जल्द ही आम लोगों के लिए स्कीम लेकर आ रही है. जिससे आपको हाईवे-एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा पर बार-बार टोल टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी. एक बार पेमेंट कर आप साल भर तक टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं.

जल्द ही आपको मंथली के अलावा सालाना टोल पास बनवाने की सुविधा मिल सकती है. आप चाहे तो लाइफटाइम के लिए टोल पास बनवा सकेंगे. इस पास की मदद से आप पूरे साल भर बिना किसी रुकावट के नेशनल हाइवेज पर सफर कर सकेंगे. वहीं लाइफटाइम टोल पास के जरिए आप 15 साल तक बिना टोल दिए हाईवे पर गाडिय़ां दौड़ा सकेंगे. केंद्र सरकार जल्द ही एनुअल और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा लाने जा रहा है. वर्तमान में सिर्फ मंथली टोल पास है. जल्द ही सालाना और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा शुरू होने जा रही है.

इस पास के चार्जेज क्या होंगे इसके बारे में फाइनल रेट्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन प्रस्ताव के मुताबिक एनुअल पास के लिए आपक 3000 रुपये तो वहीं लाइफटाइम टोल पास के लिए आपको 30,000 रुपये चुकाना पड़ सकता है. इस अनुअल या लाइफटाइम टोल पास के लिए आपको कोई नया कार्ड खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी. फास्टैग के जरिए ही पास को एक्टिवेट कर दिया जाएगा. बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक इंटरव्यू में टोल देने वाले लोगों को राहत देने की तरफ इशारा किया था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल