प्रे.स. शिलचर, 6 फरवरी: मारवाड़ी सम्मेलन, शिलचर की महिला शाखा ने अपने प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत गौ माता के आशीर्वाद से की। इस अवसर पर शाखा की सदस्यों ने गौशाला में हरा चारा और गुड़ दान कर गौसेवा का पुण्य कार्य किया।
कार्यक्रम के तहत गौशाला में एक गाड़ी हरा चारा एवं आधा बाल्टी गुड़ दान स्वरूप अर्पित किया गया। इस पहल में शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुंदरी पटवा, मंत्री हीरा अग्रवाल, उपाध्यक्ष रेखा चौरडिया, कोषाध्यक्ष नैना बैद, संजू राका, किरण देवी, रेखा हीरावत, प्रेम भंसाली एवं कविता खटोल सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहीं। सभी सदस्यों ने आपसी योगदान से सहयोग राशि एकत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
गौशाला में मौजूद सचिव राजेश गुलगुलिया ने महिला शाखा की इस पहल की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल समाज सेवा की भावना को प्रबल करते हैं, बल्कि सनातन संस्कृति के मूल्यों को भी सुदृढ़ करते हैं।
महिला शाखा के इस प्रथम आयोजन को समाज में सेवा और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करने वाला कदम माना जा रहा है। भविष्य में भी शाखा द्वारा इसी प्रकार सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने की योजना है।
(संवाददाता – प्रेरणा भारती दैनिक)





















