180 Views
दोस्ती की मिसाल,एक की मौत सुनकर दुसरे दोस्त ने भी प्राण त्यागे, दोनों की अर्थी साथ -साथ सजी
अनिल मिश्र/रांची, 8 फरवरी: झारखंड प्रदेश के बाबानगरी देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के मोदीबांध गांव में दो दोस्तों की एक साथ हुई मौत ने पूरे इलाके में दोस्ती मिसाल बता रहे हैं। दरअसल केदार झा (82 वर्ष) की राँची में इलाज के दौरान मौत की खबर जैसे ही उनके करीबी दोस्त नीलकंठ झा उर्फ लीलू झा (80 वर्ष) को मिली, वह कुछ पल के लिए सोच में डूब गए और फिर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत सारठ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस बीच खबर है कि, केदार झा की अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। लेकिन जैसे ही नीलकंठ झा के निधन की खबर आई, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। कुछ ही पल में दोनों दोस्तों की अंतिम यात्रा की तैयारी की गई और ग्रामीणों ने दोनों की अर्थी को कंधा देकर अजय नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट पर एक साथ उनका अंतिम संस्कार किया।
इन दोनों दोस्तों की दोस्ती पूरे गांव के लिए एक प्रेरणा दे रही है। दोनों ने बचपन से लेकर साथ -साथ में हाई स्कूल की पढ़ाई की और हर रोज शाम को सारठ चौक पर बैठकर अखबार पढ़ते थे। वे हर सुख-दुःख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहा करते थे। एक की मौत की खबर सुनकर तीन घंटे बाद दूसरे ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। यह अद्वितीय दोस्ती क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, और पूरे इलाके में उनकी अनमोल दोस्ती की मिसाल दी जा रही है




















