प्रे.स. शिलचर, 10 फरवरी: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संत गुरु रविदास जी का 648वां जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह भव्य आयोजन 12 फरवरी, बुधवार को कॉलेज रोड (शनि मंदिर के पास) संपन्न होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे होगी, जिसमें पूजा-अर्चना व हवन का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर में महाप्रसाद वितरण किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।
दोपहर 3:00 बजे से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन गायकों द्वारा संत गुरु रविदास जी के भक्तिमय पदों की प्रस्तुति दी जाएगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मनमोहन रविदास, सचिव गणेश रविदास व जयकरण रविदास ने समाज के सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन किया है कि इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें और आध्यात्मिक सुख एवं शांति का अनुभव करें।




















