190 Views
147 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, काशीपुर शिलचर(असम) के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक 05/06/2021 को बटालियन मुख्यालय-147 काशीपुर, जिला-काछार, असम में मनाया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रजातियों जैसे नीम, कटहल, पीपल, अशोक, इमली, गोमरी, अर्जुन, अमरूद, चन्दन, बरगद, नाहर, केशव, ओक, पाईन, साइप्रस, महुवा, गुलमोहर, जामुन, सीताफल) आदि के पौधे लगाये गये । इस अवसर पर इस बटालियन के कमाण्डेन्ट अरूण कुमार मीणा, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश बाबु जी, सुरेश कुमार उप कमाण्डेन्ट, डा विजय चौधरी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर आगे भी इसी प्रकार से पौधों के रोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा।