फॉलो करें

माघी पूर्णिमा की रात लगभग 12 बजे महालक्ष्मी की भगवान विष्णु सहित पूजा करें

110 Views

धर्म शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि को विशेष फलदाई माना गया है. उन सभी पूर्णिमाओं में माघी पूर्णिमा (इस बार 12 फरवरी, बुधवार) का महत्व कहीं अधिक है. पुराणों के अनुसार, इस दिन विशेष उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती हैं. और भी कई उपाय इस दिन करने से शुभ फल मिलते हैं. ये उपाय इस प्रकार हैं-
*1. माघी पूर्णिमा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विशेष तिथि मानी गई है. इस पूर्णिमा की रात लगभग 12 बजे महालक्ष्मी की भगवान विष्णु सहित पूजा करें एवं रात को ही घर के मुख्य दरवाजे पर घी का दीपक लगाएं. इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर उस घर में निवास करती हैं.
*2. माघी पूर्णिमा की सुबह पास के किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं और 11 गुलाब के फूल अर्पित करें. इससे माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की कृपा भी आपको प्राप्त होगी और अचानक धन लाभ के योग भी बनेंगे.
*3. माघी पूर्णिमा की सुबह पूरे विधि-विधान से माता सरस्वती की भी पूजा की जाती है. इस दिन माता सरस्वती को सफेद फूल चढ़ाएं व खीर का भोग लगाएं. विद्या, बुद्धि देने वाली यह देवी इस उपाय से विशेष प्रसन्न होती हैं.
*4. पितरों के तर्पण के लिए भी यह दिन उत्तम माना गया है. इस दिन पितरों के निमित्त जलदान, अन्नदान, भूमिदान, वस्त्र एवं भोजन पदार्थ दान करने से उन्हें तृप्ति होती है. जोड़े सहित ब्राह्मणों को भोजन कराने से अनन्त फल की प्राप्ति होती है.
*5. वैसे तो सभी पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की पूजा होती है  किंतु माघ मास की पूर्णिमा पर इसका महत्व बढ़कर बताया गया है. शाम को भगवान सत्यनारायण की पूजा कर, धूप दीप नैवेद्य अर्पण करें. भगवान सत्यनारायण की कथा सुनें.*
*6. माघी पूर्णिमा पर दान का भी विशेष महत्व है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जरूरतमंदों को तिल, कंबल, कपास, गुड़, घी, मोदक, जूते, फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल