फॉलो करें

ना चीरा-ना टांका, हकीम सादिक ने बताया घर में बनाएं काली गोलियां, 10 दिन में खत्म हो जाएगी बवासीर

106 Views

पाइल्स, फिशर, फिस्टुला यह सब गंदगी वाले मर्ज हैं जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं। कई बार इन समस्याओं में सर्जरी की जरूरत पड़ती है। अगर आप बवासीर के ऑपरेशन से बचना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एसिडिटी और कब्ज से छुटकारा पाना होगा।

पाइल्स में गुदा के बाहरी और अंदर वाले हिस्से में मस्से हो जाते हैं जिनमें दर्द होता है। कई बार इनमें खून भी आ सकता है। यह रोग कब्ज की वजह से होता है। कब्ज जब पुरानी हो जाती है पेट साफ नहीं हो पाता जिससे मल त्याग में जोर लगाना पड़ता है।

बवासीर के मस्से दर्दनाक होते हैं और वो छिल भी सकते हैं और खून आ सकता है। जब यह दवाओं से नहीं सूखते हैं, तो इन्हें कटवाने के लिए सर्जरी की जरूरत होती है। यह एक लंबी प्रक्रिया है। इन्हें सूखाने के लिए आप घरेलू नुस्खा भी आजमा सकते हैं। हकीम सादिक हुसैन सैफी आपको बवासीर के लिए घरेलू इलाज बता रहे हैं, जिससे आपको सिर्फ 8 से 10 दिनों में आराम आ सकता है।

नुस्खा तैयार करने के लिए आपको क्या चाहिए
नुस्खा तैयार करने के लिए आपको क्या चाहिए

डॉक्टर ने बताया कि बारहमासी नाम से एक झाड़ होता है जिस पर दो तरह के चमेली के फूल लगते हैं जिनमें खुशबू नहीं होती है। इसमें दो रंग के सफेद और लाल रंग के फूल आते हैं। आपको इस झाड़ के पत्ते लेने हैं। इसके अलावा काली मिर्च चाहिए।

कैसे तैयार करें नुस्खा
कैसे तैयार करें नुस्खा

आपको इस झाड़ के कम से कम 50 पत्ते लेने हैं
इसके साथ 10 ग्राम काली मिर्च लें
दोनों चीजों को अच्छी तरह पीस लें
इसके बाद थोड़ा पानी डालकर छोटी-छोटी गोली बना लें

कैसे करें सेवन
कैसे करें सेवन

डॉक्टर ने बताया कि अगर आप कब्ज, एसिडिटी और बवासीर से जल्दी राहत पाना चाहते हैं, तो इन गोलियों का सेवन करें। इन्हें खाने का सही समय है सुबह है। सुबह उठकर दो गोलियों का सेवन करें। इसके एक घंटे बाद तक आप किसी भी चीज का सेवन न करें।

खूनी बवासीर के लिए उपाय
खूनी बवासीर के लिए उपाय

डॉक्टर ने बताया कि अगर आपकी बवासीर गंभीर है यानी खुनी है, तो आप बारहमासी झाड़ की गुलाबी वाला पौधा जिसे सदाबहार का पौधा भी कहा जाता है को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना का तरीका भी सेम है।

बादी बवासीर में
बादी बवासीर में

डॉक्टर ने बताया कि अगर आपको बादी बवासीर है यानी आपको गुदे वाले हिस्से में बाहर की तरह मस्से हैं और उनमें खून नहीं आता है, तो आप सफेद फूल वाली झाड़ का इस्तेमाल करें। इसे भी वैसे ही इस्तेमाल करें। डॉक्टर ने बताया कि इस नुस्खे से आपको 8 से 10 दिन के अंदर आराम आ जाएगा और आपको सर्जरी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+79°F
Broken cloud sky
3 mph
76%
760 mmHg
8:00 PM
+79°F
9:00 PM
+79°F
10:00 PM
+79°F
11:00 PM
+77°F
12:00 AM
+75°F
1:00 AM
+75°F
2:00 AM
+75°F
3:00 AM
+75°F
4:00 AM
+73°F
5:00 AM
+73°F
6:00 AM
+73°F
7:00 AM
+75°F
8:00 AM
+81°F
9:00 AM
+82°F
10:00 AM
+84°F
11:00 AM
+88°F
12:00 PM
+90°F
1:00 PM
+90°F
2:00 PM
+91°F
3:00 PM
+91°F
4:00 PM
+91°F
5:00 PM
+90°F
6:00 PM
+86°F
7:00 PM
+84°F
8:00 PM
+82°F
9:00 PM
+81°F
10:00 PM
+79°F
11:00 PM
+77°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल