फॉलो करें

कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत पुरातन अध्ययन वि वि के द्वारा ” भारतीयभाषासु अनुवाददक्षतावर्धनम्” विषय में पञ्च दिनात्मक कार्यशाला आयोजित

272 Views
प्रे.स. गौहाटी, 12 फरवरी: कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत और पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय में दिनांक १०/०२/२०२५ में , भारतीय भाषा समिति नई दिल्ली, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय के द्वारा ” भारतीयभाषासु अनुवाददक्षतावर्धनम्” इस विषय में पञ्च दिनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में उपस्थित थे कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत और पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय के मान्य कुलपति प्रो. प्रह्लाद रा. जोशी, गुवाहाटी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यापक प्रो. कामेश्वर शुक्ला महोदय, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की अध्यापिका और इस कार्यशाला के संयोजक कुमार भास्कर वर्म संस्कृत और पुरातन अध्ययन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक साथ ही सर्वदर्शन विभाग के अध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार तिवारी महोदय जिन्होंने स्वागत भाषण से सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थे विश्वविद्यालय के अध्यापक अध्यापिका, शोधछात्र और अन्य संस्थानों से आए हुए अभ्यर्थी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है अन्य भारतीय भाषा से संस्कृत भाषा में अनुवाद करने का और साथ थी संस्कृत भाषा से अन्य भाषा में अनुवाद करने के कौशल को बढ़ाना। अनुवाद कार्य में किन नियमों का हमे पालन करना चाहिए और साथ ही कैसे शब्दों का प्रयोग करना चाहिए यही इस कार्यशाला का मूल विषय है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल