160 Views
जिरीबाम, मणिपुर | 17 फरवरी 2025
असम राइफल्स और वन विभाग, जिरीबाम ने संयुक्त अभियान चलाकर लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 16 फरवरी 2025 को अहमदाबाद, जिरीबाम जिले में खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दो ट्रक भरकर अवैध रूप से काटे गए सागौन के लकड़ी के लट्ठे बरामद किए गए। इनकी बाजार कीमत लगभग 1.36 लाख रुपये आंकी गई है।
इस सफल अभियान से न केवल जंगलों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगेगी, बल्कि लकड़ी की अवैध तस्करी करने वालों को भी कड़ा संदेश जाएगा। असम राइफल्स और वन विभाग के बीच यह तालमेल जंगलों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अहम कदम है।
— मुख्यालय, आईजीएआर (पूर्व)




















