109 Views
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बरजालेंगा पायनियर संघ के प्रबंधन में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं स्थानीय लोगों में वृक्षों का वितरण और साथ ही इस महामारी काल में जनसेवा में लगे बड़जालेंगा स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के स्थानीय बाजारों, दुकानों आदि में सेनिटाइजेशन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी का स्वागत पायनियर संघ ने किया। इस अवसर पर पायनियर संघ के अध्यक्ष शुभंकर भट्टाचार्य, सह-अध्यक्ष सुशांत गुप्ता, बड़जालेंगा विकास खंड क्षेत्रीय पंचायत अध्यक्ष सुबोध दास, पायनियर संघ के राहुल देव, सुमित गुप्ता, सहायक सचिव मिशु दास, कार्यकारी सदस्य जय गुप्ता, जयदीप राहा और अन्य उपस्थित थे। इस महान कार्य के लिए पायनियर संघ के अलावा, परिमल शुक्लवैद वन और पर्यावरण मंत्री, असम सरकार की मदद से पेड़ पौधे दिए और इसलिए संघ की ओर से मंत्रीजी को धन्यवाद दिया गया।