प्रे.स., पैलापुल, 21 फरवरी: पैलापुल के प्रतिष्ठित ग्वाला परिवार द्वारा 3 मार्च से शिव महापुराण सप्ताह व्यापी कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अशोक देवाचार्य जी महाराज श्रद्धालुओं को संगीतमय एवं आध्यात्मिक शिव महापुराण कथा का रसपान कराएंगे।
शिक्षक एवं समाजसेवी सीतांशु ग्वाला ने बताया कि यह पावन कथा उनके निवास स्थान पर संपन्न होगी। कथा प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से रात 9:30 बजे तक होगी, जिसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ 3 मार्च, सोमवार को सुबह 9:30 बजे भव्य कलश यात्रा से होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। कथा का समापन 12 मार्च को प्रातः 9:30 बजे पूर्णाहुति यज्ञ के साथ होगा, जिसके बाद दोपहर 2:00 बजे से महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
सीतांशु ग्वाला ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से इस आध्यात्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।




















