फॉलो करें

जेसीआई बरपेटा रोड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित*

107 Views
जेसीआई बरपेटा रोड ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को पर्यावरण पर कोविड-19 के सकारात्मक प्रभाव पर कुछ बोलने को दिया गया। इसमें कुल 24 बच्चों ने भाग लिया। इसी के साथ जेसीआई बरपेटा रोड के सदस्यों ने अपने परिवार के साथ अपने घरों में पौधे लगाएं और इस कार्यक्रम का एक छोटा सा वीडियो भी बनाया।  जेसीआई बरपेटा रोड ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक वेबीनार का आयोजन भी किया। इसमें कुल 47 लोगों ने भाग लिया। इस वेबीनार का आयोजन जेसीआई बरपेटा रोड ने मारवाड़ी सम्मलेन बरपेटा रोड महिला शाखा के साथ मिलकर किया था। इस वेबीनार के मुख्य वक्ता थे जेसी राहुल वर्मा। इस वेबीनार में जेसी राहुल वर्मा ने हमें इनडोर ,आउटडोर पौधों की कैसे देखभाल की जाती है उसके बारे में बताया। साथ ही हमें यह भी बताया कौन से पौधे किस राशि के लिए लाभदायक होते हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि यह भी बताया कि जब पौधे मुरझा जाते हैं तो हमें पौधों से अपने दोस्तों की तरह बातें भी करनी चाहिए। इस वेबीनार से सभी को पौधों के बारे में बहुत सारी बातें सीखने को मिली।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका जेसी साक्षी जैन तथा वीपी प्रोग्राम जेसी रेखा अग्रवाल का सहयोग सराहनीय रहा। जेसीआई बरपेटा रोड की अध्यक्षा जेसी कृती अग्रवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए जेसीआई बरपेटा रोड के सभी सक्रिय सदस्यों को धन्यवाद दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल