फॉलो करें

भारत विकास परिषद की ब्रह्मपुत्र शाखा का गठन 

394 Views
प्रे.स. गौहाटी, 21 फरवरी: भारत विकास परिषद असम प्रांत के सौजन्य से  विष्णुपुर कार्यालय में एक नई शाखा ब्रह्मपुत्र शाखा का नवगठन किया गया, जिसमें 41 सदस्यों को असम प्रांत के अध्यक्ष संतलाल मित्तल द्वारा सदस्यता ग्रहण कराई गई।
  कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय सचिव निर्मल कांति दे, एन ई रीजन के संपर्क प्रमुख विश्वज्योति दे, प्रोफेसर आशीष मुखर्जी, नागालैंड यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर समुद्र गुप्त, रामकृष्ण मिशन के स्वामी विक्रमानंद जी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन किया एवं रामकृष्ण मिशन के महाराज ने विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा इस देश को विश्व गुरु बनाने हेतु युवाओं को आगे बढ़कर के कार्य करने के लिए आह्वान किया।
    ब्रह्मपुत्र शाखा के अध्यक्ष डॉ  साईबाल गुप्त, कोषाध्यक्ष विकास कौशिक, जयादित्य पुरकायस्थ, सचिव संतलाल जी मित्तल ने शपथ ग्रहण करवाया  तथा सभी ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष संतलाल जी मित्तल, विष्णुपुर शाखा के अध्यक्ष  डॉ राधेश्याम तिवारी, श्रीचंद पारीक, सचिव अभय घोषाल, के.एन.सिंह, मीडिया प्रभारी तनसुख राठी,‌विजय सिंह सुराणा, गोविंदराम करमचंदानी,भाजपा के विवेक शर्मा आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ तथा सभी को मिठाई का पैकेट वितरित किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल