प्रे.स. शिलचर, 23 फरवरी: बराक-ब्राह्मण-परिषद द्वारा आयोजित चौथी वार्षिक पत्रिका “ब्रह्मबाणी” का भव्य विमोचन रविवार को शिलचर के रंगीरखाड़ी स्थित श्रीश्री गोपालजीऊ अखाड़ा के सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि के रूप में भारत सेवाश्रम संघ, शिलचर शाखा के अध्यक्ष स्वामी गुणसिंधुजी महाराज, कछार कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. सुखमय भट्टाचार्य, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार भट्टाचार्य, डॉ. मानस भट्टाचार्य और कछार जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और मंगलदीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद ब्रह्मबाणी पाठ के मधुर स्वरों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। परिषद के सदस्यों ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों को उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया।
अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि स्वामी गुणसिंधुजी महाराज ने अपने संबोधन में बराक-ब्राह्मण-परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद जिस प्रकार हिंदू समाज की सेवा एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य कर रही है, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्राह्मण समाज का धर्म और संस्कृति को संरक्षित करने में विशेष योगदान है, और परिषद इस भूमिका को मजबूती से निभा रही है।
डॉ. सुखमय भट्टाचार्य ने यज्ञ और पूजन में सही मंत्र उच्चारण के महत्व पर बल दिया। वहीं, डॉ. मानस भट्टाचार्य ने कहा कि सनातन धर्म और विज्ञान एक-दूसरे के पूरक हैं, और सही विधि से पूजा-पाठ करने से समाज में शांति और सकारात्मकता बनी रहती है।
इस अवसर पर डॉ. राजकुमार भट्टाचार्य और उदय शंकर गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में गायक देबांजन चक्रवर्ती और काकली दे ने अपने मधुर स्वरों से समा बांध दिया।
पुरस्कार वितरण एवं विशेष सम्मान
कार्यक्रम के दौरान बराक-ब्राह्मण-परिषद के प्रशिक्षण केंद्र से तीसरे वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण दो विद्यार्थियों – तापस भट्टाचार्य और अमियो भट्टाचार्य को सम्मानित किया गया। उन्हें उत्तरीय पहनाकर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में परिषद के सलाहकार पीयूष चक्रवर्ती, अजीत भट्टाचार्य, तापस भट्टाचार्य, अध्यक्ष बिक्रमजीत चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष स्वपन चक्रवर्ती, संपादक मृदुल कांति भट्टाचार्य, सह-संपादक दीपक भट्टाचार्य और ओलिफ भट्टाचार्य, प्रशिक्षक अकंक्षन भट्टाचार्य, “ब्रह्मबाणी” पत्रिका के संपादक सुभाष भट्टाचार्य और देवयानी भट्टाचार्य, व अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन
कार्यक्रम का कुशल संचालन परिषद के सचिव गौतम चक्रवर्ती ने किया। समस्त आयोजनों के सफल समापन के साथ बराक-ब्राह्मण-परिषद के सेवा कार्यों की प्रतिबद्धता पुनः प्रकट हुई।
– विशेष संवाददाता





















