प्रे.स. शिलचर, 23 फरवरी: जय ठाकुर के जन्मदिवस के अवसर पर जयठाकुर सेवा समिति ने विभिन्न सामाजिक और सेवा कार्यों का आयोजन किया। समिति के महासचिव विश्वजीत देव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे फरवरी माह में समिति ने कई सेवा कार्य किए। इसके तहत वृद्धाश्रमों, अनाथालयों और बच्चों के बीच भोजन, गर्म वस्त्र आदि का वितरण किया गया।
रविवार को समिति के एक प्रतिनिधि दल ने मालुग्राम घणियाला ज्योतिषालय आश्रम के वरिष्ठ नागरिकों के बीच भोजन वितरित किया। उन्होंने बताया कि जयठाकुर सेवा समिति समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर सेवा कार्य कर रही है और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में भी योगदान दे रही है।
समिति के सदस्य राजू हालदार ने बताया कि 22 फरवरी को महाबीरछड़ा में जय ठाकुर के जन्मदिवस पर पूजा-अर्चना की गई और दीप प्रज्वलित कर सभी के मंगल की कामना की गई। इस अवसर पर प्रसाद वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में अशोक राय, सुकांत दे, किशोर दत्त, किशोर पुरकायस्थ, राजेश पाल, पापाइ कुंडु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।





















