प्रे.सं. शिलचर, २३ फरवरी: विगत १९ फरवरी दिन बुधवार को रात्रि ८.३४ बजे उधारबंद घुंघुरबंद निवासी रामनिवास मिश्रा की माता श्रीमती सरस्वती मिश्रा का स्वर्गवास हो गया। उनके निधन से पूरा परिवार शोक संतप्त है। श्रीमती सरस्वती मिश्रा बहुत ही धर्मपरायण, व्यवहारिक एवं मृदुभाषी महिला थीं। वे अपने पीछे पति सूर्यप्रसाद मिश्रा, पांच पुत्र, दो पुत्रियां, पोते, पोती,नाति, नातिन समेत भरापूरा परिवार छोड़ कर इहलोक सिधार गयीं। उनके पुत्र राम निवास मिश्रा ने बताया कि माताजी के निधन से पूरा घुंघुरबंद इलाका शोक सागर में डुब गया है, क्योंकि उनकी मां सरस्वती देवी अत्यन्त ही दयालु, व्यवहारिक, प्रसन्न स्वभाव की महिला थीं, उनके दरवाजे से कोई भी खाली हाथ लौटकर नहीं जाता था। वे इतनी व्यवहारिक और उदार थीं कि माताजी की अंतिम यात्रा में अधिक संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए थे।





















