फॉलो करें

पत्रकारिता के क्षेत्र में आवेग से नहीं अपितु विवेक का परिचय दे :-राजीव कोंवर

317 Views
पब्लिक न्यूज़ टाइम (PNT) का छठा बर्ष गांठ विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया।
दुमदुमा प्रेरणा भारती:- पब्लिक न्यूज़ टाइम PNT पोर्टल ने विभिन्न कार्यक्रमो के साथ दुलियाजान क्लब में “पथार” नाट्य गोष्टी सम्मलीत संवादिक मंच दुलियाजान के सहयोग से अपनी छठा वर्ष गांठ मनाया। सर्व प्रथम असमिया गायक स्वर्गीय राजीव शदिया को दुलियाजान साहित्य सभा अध्यक्ष रंजन महंत, पीएनटी असम मेनेजींग चीफ घन कान्त खनिकर, समाजसेवी जापान थापा, अखिल भारतीय बीएमएस अध्यक्ष नव गोगोई ने श्रद्धांजलि देते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। इस कार्यक्रम में  दौरान माधव देव द्वारा रचित शास्त्रीय गीत तथा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। इस मौके पर दुलियाजान अंचल के समाज से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इसके साथ नाहरकटिया के प्रति दिन तथा न्यूज़ 18 के पत्रकार उत्पल चालिहा, आसाम टाक्स तथा पीएनटी के दुमदुमा पत्रकार रुपम बरुआ को युवा पत्रकारिता सम्मान 2025 प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जयंत भूयां तथा निकू मणी गोगोई बरुआ ने किया। कार्यक्रम में पीएनटी असम के सलाहकार राजीव कोंवर ने अपने भाषण के दौरान पीएनटी के विगत सालों के उपलब्धि के बारे में बताया और पत्रकारों से आह्वान  करते हुए कहा कि आवेगीक के बजाय विवेक से पत्रकारिता करें। इस कार्यक्रम में पीएनटी चैनल के स्वत्वाधिकार के मातृ रूपेश्वरी खनिकर ने केट काटकर छठी वर्ष गांठ यादगार के रूप में मनाया।इस मौके पर माईनू खनीकर सहित पीएनटी परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल