फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय, श्रीभूमि में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र सफलतापूर्वक संपन्न

338 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन श्रीभूमि, 23 फरवरी: पी एम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, हरिनगर, श्रीभूमि, असम में करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि माननीय श्री आलमगीर लश्कर (ए सी एस , श्रीभूमि ) एवं श्री जहीरुल इस्लाम बरभुइया ( एम डी , पिनेकल कोचिंग ) जी को अपने अनुभव साझा  करने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था । उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों का सामना किया और सफलता की चरम ऊंचाइयों को प्राप्त किया। उन्होंने विभिन्न करियर विकल्पों पर चर्चा की और बताया कि सही दिशा में मार्गदर्शन एवं निरंतर प्रयास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है । श्री जहीरुल इस्लाम जी ने छात्रों को सीख देते हुए कहा कि असफलता से घबराने के बजाय उसे सीखने का अवसर समझना चाहिए । उन्होंने आत्मनिर्भरता, अनुशासन और मेहनत की महत्ता पर ज़ोर दिया और ये भी बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में सफलता प्राप्त करने कठिन अवश्य है, लेकिन सही मार्गदर्शन, रणनीति और मेहनत से इसे हासिल किया जा सकता है।
सत्र में उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी, प्रभावी अध्ययन, तकनीक, टाइम मैनेजमेंट और मानसिक तैयारी पर विस्तृत चर्चा की । सत्र के दौरान छात्रों ने विशिष्ट अतिथि श्री आलमगीर लश्कर जी से सवाल पूछे जिनका उन्होंने विस्तार से उत्तर दिया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा , करियर प्लानिंग और आत्मनिर्भरता के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए । पूरा सत्र छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा । विद्यालय प्रबंधन ने श्री आलमगीर लश्कर जी और श्री जहीरुल इस्लाम जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका अनुभव और मार्गदर्शन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यन्त सहायक सिद्ध होगा।
विद्यालय पी एम श्री कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मनिंद्र सिंह ( पी जी टी , गणित ) जी का सफल मार्गदर्शन , कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती नूरजहाँ बेगम ( टी जी टी , हिंदी ) प्रभावशाली संचालन के साथ श्रीमती रत्ना भौमिक ( टी जी टी , संगीत ) , श्री रणबीर पॉल ( टी जी टी , आर्ट ) , श्री श्रीकांत देब ( ई सी पी ) एवं समस्त स्टाफ के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग द्वारा करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम अपने उद्देश्य एवं सार्थकता को प्राप्त करते हुए धन्यवादज्ञापन के साथ समाप्त हुआ ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल