फॉलो करें

आसाम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में छठे बैच का दीप प्रज्ज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

271 Views

प्रे.स. शिलचर, 24 फरवरी: रविवार को मेहेरपुर स्थित आसाम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में छठे बैच के विद्यार्थियों के लिए भव्य दीप प्रज्ज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के नर्सिंग छात्रों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मानव सेवा की शपथ ली।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज, शिलचर की प्राचार्या शरीफा बेगम ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोपरि है और नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक महान सेवा कार्य है। उन्होंने छात्रों को सदैव मानव सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।

संस्थान के निदेशक अलहाज मबजिल हुसैन भड़भूइया ने कहा कि जब किसी कार्य को पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ किया जाता है, तो वह एक संकल्प बन जाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संस्थान के छात्र नर्सिंग के माध्यम से सच्ची मानव सेवा में समर्पित रहेंगे।

इस अवसर पर आसाम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की उप-प्राचार्या सुमियारा बेगम लस्कर ने कहा कि हमारा लक्ष्य सदैव मानव सेवा को प्राथमिकता देना है। नर्सिंग पेशेवर स्वास्थ्य क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और हमें गर्व है कि हमारे छात्र इस महान सेवा का हिस्सा बन रहे हैं।

समारोह का संचालन याहिया मजूमदार ने किया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे – कछार कैंसर अस्पताल के प्रमुख, बीएससी नर्सिंग कॉलेज के तीन सहायक प्राध्यापक, आसाम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या लालरेमपुई फानाई, शिफा फार्मेसी इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डॉ. पौलमी पाल, संस्थान के अध्यक्ष अलहाज मबजिल हुसैन भड़भूइया, छात्रों के परिजन और संस्थान के कर्मचारीगण।

इस सफल आयोजन ने छात्रों को नर्सिंग पेशे की गरिमा और सेवा भावना को समझने का अवसर प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल