प्रे.स. शिलचर, 27 फरवरी: शिलचर के रंगपुर स्थित गंगापारा सार्वजनীন कालीबाड़ी एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बराक नदी में भव्य महाकुंभ अमृतस्नान का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का विशेष उद्देश्य उन श्रद्धालुओं को पुण्य लाभ का अवसर प्रदान करना था, जो विभिन्न कारणों से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने नहीं जा सके। इस पावन अवसर पर शिलचर शहर समेत दूर-दूर से आए भक्तों ने बराक नदी में पवित्र स्नान कर आध्यात्मिक शुद्धि एवं पुण्य अर्जन किया।
आयोजकों के अनुसार, शिवचतुर्दशी के शुभ अवसर पर इस अमृतस्नान का आयोजन भक्तों के धार्मिक आस्था को केंद्र में रखते हुए किया गया, जिससे वे अपनी श्रद्धा एवं आस्था के साथ महादेव की कृपा प्राप्त कर सकें। धार्मिक अनुष्ठान और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न इस पावन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण व्याप्त हो गया।





















