99 Views
असम सरकार के पंचायत और ग्रामोउन्नयन बिभाग के निर्देश से मनियारखाल गाँव पंचायत के ओर से मनियारखाल चाय बगीचा के ३०० श्रमिकों को मास्क बितरण किया जीपी अधक्ष परेश तांती ने । इस अवसर पर उपस्थित थे पालंघाट ए पी अध्यक्ष अभिजीत माझी, संतोष पात्र, रिंकू दास, प्रमोद राजुवार, श्यामलाल रबिदास आदि । परेश तांती ने सभी को नियमित मास्क पहनने, रैट टेस्ट कराने और टीका लेने का अनुरोध किया ।