फॉलो करें

बड़ा मामदा में रविदास परिवार पर हमले की निंदा किया हरिजन उन्नयन कमेटी ने, एसपी को देंगे ज्ञापन

102 Views

ऑल असम हरिजन उन्नयन कमेटी रंगपुर, शिलचर के अध्यक्ष बृजलाल रविदास ने बड़ा मामदा में रविदास परिवार पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि आगामी कल वो लोग जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देंगे। उन्होंने बताया कि पिछले 2 जून को रविदास समाज के मोतीलाल रविदास निवासी बड़ा मामदा थाना लखीपुर जिला काछाड़ के घर पर कुछ उपद्रवियों ने हमला करके परिवार के वृद्ध महिला और बच्चों के साथ मारपीट करके बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी एफ आई आर लखीपुर थाने में 2 जून को ही दर्ज कराई गई। आरोप है कि विवादी पक्ष बहुत दिनों से पीड़ित के परिवार को समय-समय पर अपमानित और प्रताड़ित करता रहा है, और मोतीलाल रविदास तथा उनके परिवार के लोग सहन करते आ रहे थे।

लेकिन 2 जून को सभी सीमाओं का अतिक्रमण करते हुए आरोपियों ने जब मोतीलाल के परिवार के वृद्ध महिला और बच्चों को भी नहीं छोड़ा तब उन लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई न होने पर हरिजन उन्नयन कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल रविदास को सूचित किया। बृजलाल रविदास का कहना है कि कोरोना महामारी के समय में जब लोग घर में रहने को मजबूर हैं, रोजी-रोटी बंद है, ऐसे समय में एक दलित परिवार पर हमला करना, मारपीट करना, घायल करना, यह कहां का काम है। इतने गंभीर मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं किया। उन्होंने बताया कि ऑल असम हरिजन उन्नयन कमेटी जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर उपरोक्त मामले में अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा और उचित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध करेंगे। उल्लेखनीय है कि लखीपुर थाने में मुकदमा संख्या 167 भारतीय दंड विधान की धारा 147/ 148/ 149/ 448/ 324/ 325/ 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में नरसिंह ग्वाला, सुरेश भर सहित छः लोगों को नामजद किया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल