प्रे.स. शिलचर, 2 मार्च: शिलचर के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, शनिवार को सतींद्र मोहन देव सिविल अस्पताल में अत्याधुनिक ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ किया गया। इस यूनिट का उद्घाटन विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कछार जिला उपायुक्त मृदुल यादव, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त जिला आयुक्त डॉ. खालिदा सुल्ताना, सहायक आयुक्त जुनेली देवी, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवानंद राय, शिलचर सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरूप कुमार पाटोवा और ब्लड सेंटर की प्रभारी डॉ. अर्पिता देव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदान के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव
उद्घाटन के बाद अस्पताल के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें अतिथियों का गमछा और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में असम के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाया जा रहा है। यह नई यूनिट इस दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे अब शिलचर और आसपास के इलाकों के मरीजों को रक्त के अलग-अलग घटकों (कंपोनेंट) की उपलब्धता में राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा, “अब किसी भी मरीज को समय पर सही रक्त घटक की अनुपलब्धता के कारण कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पहले मरीजों को संपूर्ण रक्त ट्रांसफ्यूजन पर निर्भर रहना पड़ता था, जो कई बार चिकित्सा के लिए उपयुक्त नहीं होता था। लेकिन अब इस अत्याधुनिक यूनिट के माध्यम से पैक्ड रेड ब्लड सेल्स, फ्रेश फ्रोज़न प्लाज़्मा, प्लेटलेट्स और क्रायोप्रेसिपिटेट जैसी आधुनिक रक्त उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी।”
स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी उन्नयन
कछार के उपायुक्त मृदुल यादव ने अपने संबोधन में इस नई यूनिट की तकनीकी विशेषताओं और स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उन्नत सुविधाएं असम को बेहतर स्वास्थ्य सेवा की ओर अग्रसर करेंगी।
एनएबीएच मान्यता की घोषणा
इस समारोह के दौरान एस.एम. देव सिविल अस्पताल को एनएबीएच (नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स) की मान्यता मिलने की भी घोषणा की गई। यह प्रमाणपत्र अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवा गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरूप कुमार पाटोवा ने किया। इस अत्याधुनिक सुविधा के शुरू होने से शिलचर और बराक घाटी में चिकित्सा सुविधाओं में एक नई क्रांति आएगी।





















