फॉलो करें

हिमाचल प्रदेश में लापरवाही : 10वीं की परीक्षा में बांट दिया 12वीं का पेपर, रद्द हुआ एग्जाम

217 Views

चंबा. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 मार्च को होने वाली 12वीं की अंग्रेजी विषय की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी है. शुक्रवार को चंबा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में अधीक्षक ने दसवीं के अंग्रेजी विषय की जगह 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र बांट दिए.

गलती का पता चलने पर उन्होंने इन्हें एकत्र कर लिया और 10वीं के प्रश्नपत्र बांटे. इस संबंध में शिक्षा बोर्ड के पास ईमेल से सायं साढ़े 4 बजे शिकायत प्राप्त हुई. केंद्र में परीक्षा के लिए अधीक्षक सुमन लता, उपाधीक्षक चंद्र मोहन व सुभाष की तैनाती की गई है.

बोर्ड के अधिकारियों ने पहली बार लॉन्च की गई एग्जाम मित्रा मोबाइल एप के तहत परीक्षा शुरू होते ही वीडियो अपलोड करवाए जाने की सुविधा के तहत डाटाबेस में उपलब्ध वीडियो जांच की तो शिकायत सही पाई गई. प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग होने पर 8 मार्च को होने वाली 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया. बोर्ड ने मामले की जांच के लिए उपसचिव की अध्यक्षता में टीम बनाकर चुवाड़ी भेज दी है. चुवाड़ी केंद्र के परीक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई हो सकती है. दोषी शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षाओं में सेवाएं लेने पर पाबंदी लग सकती है. जमा दो की अंग्रेजी विषय की परीक्षा की तिथि जल्द घोषित होगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल