फॉलो करें

कोर्ट ने शाहरुख खान, अजय देवगन व टाइगर श्राफ को किया नोटिस जारी, मांगा जवाब, कहा- 5 रुपए के गुटखे में केसर का स्वाद कैसे

157 Views

नई दिल्ली. जिला उपभोक्ता आयोग-जयपुर द्वितीय ने गुटखे में केसर बताने संबंधी विज्ञापन को लेकर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ तथा गुटखा कंपनी के चेयरमैन को नोटिस जारी कर 19 मार्च तक जवाब मांगा है. आयोग अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने योगेन्द्र सिंह बडियाल के परिवाद पर यह आदेश दिया.

परिवाद में कहा कि जेबी इंडस्ट्रीज गुटखे का निर्माण कर उसे बाजार में सप्लाई करती है. तीनों अभिनेता इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन करते हैं. विज्ञापन में गुटखे के दाने-दाने में केसर का मिश्रण होने का दावा किया जाता है, जबकि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और गुटखा 5 रुपए में बिकता है. ऐसे में इसमें केसर मिलाना तो दूर उसकी खुशबू भी नहीं होती. भ्रामक विज्ञापन दिखाकर गुटखे की बिक्री बढ़ाकर निर्माता को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. अभिनेताओं की ओर से इस पान मसाले में दाने-दाने में केसर का दम दिखाकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. परिवाद में विज्ञापन पर रोक लगाने का आग्रह किया है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल