फॉलो करें

शब्दाक्षर जहानाबाद, बिहार का विश्वमहिला दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न

176 Views
कोलकाता/जहानाबाद: कोलकाता मुख्यालय वाली राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था ‘शब्दाक्षर’ की जिला इकाई जहानाबाद, बिहार के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का सम्मान एवं ‘स्वागतम् होलिकोत्सव’ का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदित हो कि ‘शब्दाक्षर’ संस्था की शाखाएं देश के 25 प्रदेशों के विभिन्न जिलों में प्रखंड स्तर तक साहित्य एवं संस्कृति के उत्थान हेतु कार्य कर रही हैं।इसी कड़ी में बिहार प्रदेश की जहानाबाद जिला इकाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं के सम्मान में स्थानीय राजेंद्र पुस्तकालय के सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन अहले सुबह से देर शाम तक किया गया।श्रमशील व्यवसायी लीला गुप्ता, सौंदर्य प्रसाधन साधिका मंजु सिन्हा, रक्त वीरांगना ममता प्रिया,धर्मध्वजधारिका पूनम मिश्रा एवं अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार सावित्री सुमन को अंगवस्त्र एवं पुष्पमाल्य के साथ ही अन्य उपहार सामग्रियाँ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन एवं प्रदेश साहित्य मंत्री मानसी सिंह ने अपने वक्तव्य में, जिले में ‘शब्दाक्षर’ के बढ़ते कदम एवं इसके द्वारा साहित्य,कला,संस्कृति एवं सामाजिकता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मध्य में महिला साहित्यकारों के द्वारा होली पर्व से संबंधित कविताओं ने सभागार में उपस्थित महिला जनसमुदाय को झूमने एवं तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर शताधिक संख्या में उपस्थित महिला एवं युवतियों ने होली गीतों पर जमकर नृत्य करते हुये एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका रूबी शर्मा,ममता गुप्ता,पूनम मिश्रा,ममता प्रिया,मंजु सिन्हा, लीलावती गुप्ता ,मानसी सिंह एवं अन्य की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रसार मंत्री ममता प्रिया ने धन्यवाद ज्ञापन क्रम में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता एवं समरसता का भाव विकसित होता है, अतः ऐसे कार्यक्रम सदैव होते रहने चाहिये। ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने जिला इकाई जहानाबाद की अध्यक्ष सावित्री ‘सुमन’ को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने दूरभाषिक संदेश में कहा आज कि “नारी अब अबला नहीं सबला बनने की ओर अग्रसर है,इस दिशा में जहानाबाद जिला इकाई के द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत ही सराहनीय एवं अनुकरणीय है”। शब्दाक्षर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष प्रो.मनोज कुमार मिश्रा ने अपने लिखित संदेश में ऐसे प्रेरक कार्यक्रम अनवरत करने हेतु जिला अध्यक्ष सावित्री ‘सुमन’ सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहना की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल