236 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 9 मार्च : — दुमदुमा महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ ने 3 मार्च से 9 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह का कार्यक्रम मनाया। प्रकोष्ठ ने छात्र संघ के सहयोग से छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। आर्म रेसलिंग, कविता पाठ, पारंपरिक पोशाक आदि प्रतियोगिता आयोजित की तथा विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। छात्राओं के बीच योग सत्र भी आयोजित किया गया। शिक्षा विभाग की सहायक प्रोफेसर बर्नाली डोले ने महिलाओं में अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर व्याख्यान दिया। संकाय सदस्यों के बीच एक कविता पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। 8 मार्च को मानखोवा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य और पोषण पर एक व्याख्यान दिया। डिगबोई स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग विभाग के कुछ प्रतिनिधियों ने उसी दिन छात्राओं को संबोधित किया। 9 मार्च को महिला प्रकोष्ठ की संयोजक सईदा सेमिम ज़हान द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। दुमदुमा महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. कमलेश्वर कलिता ने इस सप्ताह भर के कार्यक्रम के लिए छात्रों की सराहना की। वहीं
दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रामधेनु महिला चरा ने दुमदुमा शाखा साहित्य सभा भवन में एक कार्यक्रम आयोजित महिला दिवस मनाया । मंत्री रूपेश ग्वाला की मां वीना देवी ग्वाला ने रामधेनु महिला चरा की संस्थापक सभानेत्री स्वर्गीय वीना डेका के प्रतिछबि के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । निभारानी चौधरी दास के संपादन में प्रकाशित दुमदुमा महिला चरा के मुखपत्र रामधेनु का आनुष्ठानिक रूप से उन्मोचन दुमदुमा पौर सभा नेत्री कांता भट्टाचार्य ने किया। दुमदुमा महाविद्यालय की अवसर प्राप्त उपाध्यक्षा तथा अनातांर शिल्पी वीना देवी बरदलै ने रामधेनु महिला चरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कामधेनु महिला चरा के समावेत संगीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस गीत की रचना निभारानी चौधरी दास ने किया और सुर परिचालना गिरिबाला दास ने किया। दुमदुमा रामधेनु महिला चरा ने आदर्श माता तथा अवसर प्राप्त कर्मचारी वीना रानी ग्वाला , दुमदुमा पौर सभा की सभानेत्री कांता भट्टाचार्य , धर्म परायण महिला गायत्री गोस्वामी , दुमदुमा की सबसे पुरानी वासिंदा धर्म परायण महिला रेणु दास (नित्यानंद दास की माता ) , अवसर प्राप्त शिक्षिका तथा दुमदुमा महिला समिति की एक समय की विशिष्ट कार्यकर्ता विभा चौधरी एवं धर्म परायण महिला भारती डेका ( जितु डेका की माता ) इन छः वरिष्ठ तथा विशिष्ट महिलाओं को अंगवस्त्र , धर्म पुस्तक , और मानपत्र देकर विशेष रूप से सम्मानित किया। रामधेनु महिला चरा की सभानेत्री दिव्यलता डेका और सचिव रूमी पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया है।




















