दुमदुमा प्रेरणा भारती 9 मार्च :– फाल्गुन माह में रंगों का त्योंहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है । होली के अवसर पर मारवाड़ी समाज द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं होली प्रीति सम्मेलन का आयोजन आगामी 16 मार्च रविवार को किया जाएगा । नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन में 16 मार्च को संध्या छः बजे से विभिन्न कार्यक्रमों में अंताक्षरी प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डिब्रुगढ़ से आमंत्रित कलाकार रिया बरूआ द्वारा अपनी सुमधुर आवाज में संगीत से शमां बांधेगी । मारवाड़ी सम्मेलन दुमदुमा शाखा, दुमदुमा मारवाड़ी पंचायती भवन , अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन दुमदुमा शाखा , मारवाड़ी युवा मंच, दुमदुमा शाखा , मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा ने सभी समाज बंधुओं से आग्रह किया है कि अपने परिवार के संग होली सांस्कृतिक संध्या एवं प्रीतिभोज कार्यक्रम में उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाएं।




















