फॉलो करें

विदेशी गोल्ड सिगरेट की तस्करी का भंडाफोड़, चालक गिरफ्तार

161 Views

सिलचर, ९ मार्च | धोलाई में गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में टाटा ट्रक (AS-01 LC 0213) से ११०० पैकेट ESSE गोल्ड सिगरेट (११,००० सिगरेट) बरामद किए गए। ये सिगरेट कार्टूनों के अंदर छिपाकर रखे गए थे।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक दिलदार हुसैन लस्कर (३५), पुत्र शरीफुद्दीन लस्कर, निवासी लालपानी, जिरीघाट को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वाहन आइजोल, मिजोरम से आ रहा था और अवैध रूप से इन सिगरेटों की तस्करी की जा रही थी।

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ी सतर्कता

पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने कहा, “मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर और बांग्लादेश की सीमाओं पर हमारी सतर्कता हमेशा बनी रहती है। गुप्तचर विभाग भी सक्रिय है ताकि किसी भी प्रकार की तस्करी को रोका जा सके।”

मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल