कोरोना वायरस महामारी से त्वरित गति से निपटने के लिये राज्य व केन्द्र सरकारें युद्ध स्तर पर विभिन्न प्रकार की व्यवस्थायें कर रही है। देश भर में टीकाकरण शीघ्रातिशीघ्र हो इसके लिये शासन व प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। असम में विद्यालय सामाजिक चेतना के केन्द्र बनें इस ध्येय को लेकर कार्य करने वाले विद्यालय समूह शंकरदेव शिशु/विद्या निकेतनों में टीकाकरण केन्द्र प्रारम्भ किये गये है। गुवाहाटी में राधा गोविंद बरूआ रोड़ में स्थिति शंकरदेव विद्या निकेतन व पानीखैती के पास स्थित शंकरदेव शिशु निकेतन में टीकाकरण केन्द्र प्रारम्भ हुए है। विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री व पूर्वोत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री ब्रह्माजी राव ने टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होनें कार्यकर्ताओं से इस महामारी में हर संभव सहयोग करने के लिये आग्रह किया। उन्होनंें जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रांत समिति शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख रूपये का सहयोग मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा को प्रदान किया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से चलने वाले विभिन्न अनुसांगिक संगठन पूरे पूर्वोत्तर भारत में सेवा कार्य में संलग्न है। सेवा भारती, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद, विश्व हिंदु परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम, राष्ट्र सेविका समिति, विद्या भारती। यह सभी संगठन मिलकर आॅक्सीजन उपलब्ध कराने से लेकर भोजन, दवाई व अन्य सहायता सामग्री के साथ ही टीका सर्वसामान्य लोगों तक उपलब्ध कराने में सेवारत है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 11, 2021
- 9:04 pm
- No Comments
शंकरदेव विद्या निकेतनों में प्रारम्भ हुए टीकाकरण केन्द्र
Share this post: