195 Views
अनिल मिश्र/रांची, 11 मार्च: झारखंड प्रदेश के स्टील सिटी के नाम से मशहूर बोकारो पुलिस ने चोरी की पैंतालीस मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किए हैं । इस मामले में बाइक और स्कूटी की चोरी करने वाले सरगना परवेज (34) और चोरी की बाइक बेचने वाले मासूम अंसारी (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल परवेज बोकारो जिले के गोमिया दलाल टोला के साडम बाजार का रहने वाला है। वहीं मासूम अंसारी कथारा ओपी के झिरकी का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी और सिटी डीएसपी आलोक रंजन की उन्नीस सदस्यीय टीम ने बाइक-स्कूटी चोर गिरोह का पता लगाकर दोपहिया वाहन बरामद किया है।इस संबंध में बोकारो पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने बोकारो स्टील सिटी थाना में कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों और जवानों की उन्नीस सदस्यीय टीम बनायी गयी थी।जिसका नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन कर रहे थे।इस टीम के गठन होने के बाद टीम ने काम करना शुरू किया। इसके बाद लगातार सफलता मिलती गयी।पुलिस अधिकारियों की टीम ने चोरी के पैतालीस वाहन बरामद किये हैं। जब्त किए गए वाहनों में 26 हीरो स्प्लेंडर, 4 हीरो पैशन प्रो, 2 बजाज पल्सर, 1 हीरो सीडी डीलक्स, 3 बजाज डिस्कवर, 2 होंडा सीबीजेड, 2 होंडा साइन, 1 हीरो होंडा ग्लैमर और 4 स्कूटी शामिल है।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद
दोनों आरोपियों को आज मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं इन दोनों के निशानदेही पर वाहन चोर गैंग के छह अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जो सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस सफलता पर टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक और सिटी डीएसपी ने बधाई दी ।




















