असम के मंत्री कौशिक राय ने किया आधारशिला का अनावरण
प्रे.स. शिलचर, 14 मार्च: असम सरकार की स्वास्थ्य सेवा के विस्तार और जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत गुरुवार को दुर्गापल्ली के विष्णुपुर क्षेत्र में केशव स्मारक संस्कृति सुरभि वेलनेस सेंटर का भव्य भूमि पूजन एवं शिलान्यास संपन्न हुआ। इस अवसर पर असम सरकार के मंत्री कौशिक राय ने आधारशिला रखी और वेलनेस सेंटर की स्थापना को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री कौशिक राय, काछार के अतिरिक्त जिला उपायुक्त (ADC) अनुराग ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) दक्षिण असम प्रांत के प्रांत संघचालक जयोत्स्नामय चक्रवर्ती, प्रांत प्रचारक गोरांग राय, काछार जिला भाजपा अध्यक्ष रूपम साहा, शिलचर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन मंजूल देव और केशव स्मारक संस्कृति सुरभि के अध्यक्ष शुभ्रांशु शेखर भट्टाचार्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अतिथियों को पारंपरिक उत्तरिय भेंट कर सम्मानित किया गया।
RSS का समर्पण समाज के हर वर्ग के लिए
RSS दक्षिण असम प्रांत के प्रांत संघचालक जयोत्स्नामय चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि RSS केवल हिंदू समाज के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन दुर्बल, पीड़ित एवं वंचित समुदायों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहता है। वहीं, प्रांत प्रचारक गोरांग राय ने कहा कि संगठन वर्षों से निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहा है और वेलनेस सेंटर समाज सेवा का एक नया आयाम स्थापित करेगा।
सरकार की स्वास्थ्य सुविधा विस्तार की पहल
ADC अनुराग ठाकुर ने कहा कि असम सरकार एवं जिला प्रशासन निरंतर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वेलनेस सेंटर के साथ एक औषधीय वनस्पति उद्यान विकसित करने की योजना भी बनाई जा रही है, जिससे लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ मिल सके।
असम सरकार का सहयोग और संकल्प
मुख्य अतिथि मंत्री कौशिक राय ने अपने संबोधन में कहा कि केशव स्मारक संस्कृति सुरभि द्वारा समाज के पिछड़े क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सेवा करना सच्ची मानवता की मिसाल है। उन्होंने बताया कि असम सरकार की मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत इस वेलनेस सेंटर की स्थापना का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार इस परियोजना के लिए 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यह वेलनेस सेंटर शिलचर मेडिकल कॉलेज और कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के ठहरने की सुविधा भी प्रदान करेगा। मंत्री राय ने विश्वास दिलाया कि यह वेलनेस सेंटर लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
भव्य आयोजन में गणमान्यजनों की उपस्थिति
कार्यक्रम का संचालन पल्लविता शर्मा ने किया। इस अवसर पर असम प्रदेश भाजपा सचिव कनाद पुरकायस्थ, भाजपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य हेमांग शेखर दास, डॉ. अभिजीत नाथ, देबतोष दास, जयदीप दत्ता, सौमित्र दत्त राय, राज शुक्ल बैद्य, सजल कुमार देव सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
इस वेलनेस सेंटर के निर्माण से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा लाभ मिलेगा और यह केंद्र समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा।





















