386 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 12 मार्च:- अखिल असम कलवार समाज तिनसुकिया जिला समिति एवं बड़ाहापजान आंचलिक समिति तथा महिला समिति के सहयोग से बड़ाहापजान के प्रमोद जायसवाल के आवास मिलन वन में कल शाम 3 बजे से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पारंपरिक होली गीत तथा अपने समाज बंधुओं को गुलाल अबीर लगाकर अभिनंदन किया गया।इस कार्यक्रम का अध्यक्षता जिला समिति के अध्यक्ष रामेश्वर साह ने किया। कार्यक्रम में मंचासीन केन्द्रीय समिति के सदस्य प्रभुनाथ चौधरी ,लाल बाबु प्रसाद, प्रमोद जायसवाल ,विजय गुप्ता,बड़हापजान के आंचलिक अध्यक्ष सच्चिदानंद गुप्ता, मनोज साह, राजीव साह कलवार ,लाल बाबु प्रसाद , महिला समिति जिला अध्यक्षा शशि कला जायसवाल,बड़हापजान आचंलिक अध्यक्षा सुनीता जायसवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष रामेश्वर साह ने किया।इस अवसर पर तिनसुकिया जिला समिति कार्यकारी अध्यक्ष संजय कलवार, उपसभापति विजय कुमार गुप्ता ,सचिव मुकेश गुप्ता, बड़ाहापजान समिति के सचिव प्रेमनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद एवं सदस्य अनूप गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, तथा कलवार समाज महिला समिति के सचिव संजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष पिंकी गुप्ता को होली मिलन समारोह कार्यक्रम मे योगदान किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समाज बन्धुओं उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी समाज बन्धुओं को धन्यवाद दिया । बड़हापजान में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में लोंगसवाल, तिनसुकिया, माकुम, दुमदुमा, मार्घेरिटा, धौला ,तालाप काकोपथार अंचल से कलवार समाज के लोग उपस्थित थे।





















