वृद्ध को बंधक बनाकर मारपीट, पांच सौ से अधिक लोगों ने किया थाने का घेराव
प्रे.स. कालाइन, 17 मार्च: काछार जिले के कालाइन के नातानपुर गांव में मस्जिद विवाद को लेकर दो गुटों के बीच बढ़ते तनाव के कारण सोमवार रात को स्थिति गंभीर हो गई। आरोप है कि हुसैन अहमद और उसके समर्थकों ने स्थानीय बुजुर्ग अलीम उद्दीन को पकड़कर उनके घर में बंद कर मारपीट की। इस घटना के विरोध में गांव के पांच सौ से अधिक लोग कालाइन पुलिस चौकी पहुंचकर हुसैन अहमद और उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे, जिससे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया।
मस्जिद विवाद बना हिंसा का कारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले नातानपुर गांव की एक मस्जिद में स्थानीय अलीम उद्दीन और हुसैन अहमद के गुटों के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था, जिसे गांव के बुजुर्गों और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से सुलझा लिया गया था। लेकिन रविवार को यह विवाद फिर से भड़क उठा।
बुजुर्ग पर हमला, पुलिस ने किया बचाव
सोमवार को बाजार जाते समय हुसैन अहमद और उसके समर्थकों ने 65 वर्षीय अलीम उद्दीन पर हमला कर दिया और उन्हें उनके घर में बंद कर बुरी तरह पीटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अलीम उद्दीन को छुड़ाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
गांववालों का पुलिस चौकी पर प्रदर्शन
इस घटना से आक्रोशित नातानपुर गांव के करीब 500 से अधिक लोगों ने रात में कालाइन पुलिस चौकी का घेराव कर हुसैन अहमद और उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हुसैन अहमद और उसके परिवार के सदस्य लंबे समय से गांव में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात में ही मुख्य आरोपी हुसैन अहमद को हिरासत में ले लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना के बाद से इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।