फॉलो करें

कालबैशाखी के प्रकोप से दक्षिण हाइलाकांदी का झालनाछड़ा तहस-नहस

18 Views

प्रे.स., हाइलाकांदी, 17 मार्च: शनिवार रात आई भीषण कालबैशाखी आंधी और ओलावृष्टि ने दक्षिण हाइलाकांदी के झालनाछड़ा गांव में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, कुछ के छप्पर उड़ गए, तो कुछ मकानों पर बड़े-बड़े पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ। वहीं, कुछ लोग इस आंधी में घायल भी हो गए हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रात करीब 2 बजे अचानक तेज आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे गांव के कई मकान जमींदोज हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, इस आपदा में कई परिवारों को बेघर होना पड़ा है।

आपदा की गंभीरता को देखते हुए झालनाछड़ा क्षेत्रीय छात्र संगठन (आसू) के पदाधिकारी रविवार सुबह ही मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कटलीछड़ा सर्कल प्रशासन एवं स्थानीय विधायक से तत्काल राहत एवं पुनर्वास की मांग की। आसू पदाधिकारियों ने कहा कि इस विनाशकारी आपदा से पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए।

इस आपदा में जिन परिवारों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, उनमें हुसैन अहमद बड़भुइंया, मोताहिर अली मजारभुइंया, धर्मजॉय रियांग, जियाबुर रहमान बड़भुइंया, रियाजुद्दीन चौधरी, पाचिला रियांग, हसना बेगम चौधरी और अली अहमद लस्कर सहित कई अन्य परिवार शामिल हैं।

आसू संगठन की ओर से इस संबंध में कटलीछड़ा सर्कल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपने की घोषणा की गई है, ताकि प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा एवं पुनर्वास योजना लागू की जा सके।

परिस्थिति का जायजा लेने पहुंचे आसू के पदाधिकारियों में संगठन के अध्यक्ष फारूक अहमद बड़भुइंया, महासचिव जाकिर हुसैन मजरभुइंया, कुतुबुद्दीन चौधरी, अब्दुल कय्यूम चौधरी, फरिसुद्दीन मजरभुइंया, हैदर अली लस्कर और अली हुसैन लस्कर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

स्थानीय लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू कर प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की जाए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+26°C
Cloudy sky
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल