आज, शनिवार, 12 जून, शिलचर के ADWITIYA (celebrating womanhood) की पहल पर और नेताजी छात्र-युवा संगठन प्रबंधन के तहत उपनगर शिलचर के उत्तर कृष्णापुर गांव में दुर्गापल्ली के अंत में आज सौ से अधिक बच्चों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इसमें ब्रेड, बिस्कुट, दूध के पैकेट, बादल और चॉकलेट थे। अद्वितीय की ओर से शर्मिष्ठा भट्टाचार्य, मौमिता गुप्ता, सैनी दास एवं नेताजी छात्र-युवा संगठन की ओर से महासचिव दिलू दास, आयोजन सचिव बाप्पी आचार्य, सदस्य कंचन दास, राजू बिस्वास आदि मौजूद रहे। पिछले 6 जून को उधारबंद विधानसभा एवं अरकाटीपुर बागान स्वास्थ्य केंद्र के समीप 100 से अधिक बच्चों एवं महिलाओं में लंच, सेनेटाइजर एवं कपड़ा मास्क का वितरण किया गया। अद्वितीय की ओर से शर्मिष्ठा भट्टाचार्य, सयानी दास, मौमिता गुप्ता, नेताजी छात्र-युवा संगठन की ओर से दिलू दास, बप्पी आचार्य, अमरजीत कुमार, अमलेंदु दास, दीपांकर दास स्थानीय पंचायत केदार गोवाला, सुदर्शन कुर्मी और अन्य उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- June 13, 2021
- 9:00 pm
- No Comments
अद्वितीय और नेताजी छात्र युवा संस्था की ओर से जरुरतमंदों को दी गई राहत सामग्री
Share this post: