फॉलो करें

केंद्रीय विद्यालय एन आई टी शिलचर में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन 

197 Views
केंद्रीय विद्यालय एन आई टी शिलचर में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक सम्पन्न 
शिलचर, 24 मार्च: केंद्रीय विद्यालय एन आई टी में दिनांक २४ मार्च २०२५ को बीएमसी (विद्यालय प्रबंधन समिति) बैठक का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुनील गुप्ता ने बैठक में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर दिलीप कुमार बैद्य तथा समिति के सभी सम्मानित सदस्यों को उत्तरीय और हरित उपहार भेंट कर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर दिलीप कुमार बैद्या के द्वारा की गई तथा बैठक में समिति के सभी सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में विद्यालय से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। विशेष रूप से
जैसे-विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति: शैक्षणिक सत्र २०२४-२५में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा गुणवत्ता सुधार हेतु सुझाव दिए गए।बुनियादी ढांचे का विकास: विद्यालय में कक्षाओं के नवीनीकरण, स्मार्ट क्लास की स्थापना एवं पुस्तकालय में नई पुस्तकों की उपलब्धता पर विचार किया गया।स्वच्छता एवं स्वास्थ्य: विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने तथा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु विशेष प्रावधानों पर चर्चा की गई।सांस्कृतिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ: विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन की योजना बनाने आदि पर चर्चा की गई। अभिभावक-शिक्षक संवाद: अभिभावकों के साथ संवाद स्थापित करने हेतु समय-समय पर बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा हेतु वाटर कूलर की स्थापना, विद्यालय परिसर की सुरक्षा हेतु डिजिटल सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की पूर्ति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विद्यालय के समग्र विकास हेतु सकारात्मक सुझाव दिए और विद्यालय परिवार के सतत प्रयासों की सराहना की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल