फॉलो करें

मायुम का रक्तदान शिविर जैन भवन में आयोजित एसपी ने किया रक्तदान

53 Views

शिलचर जैन भवन में मारवाड़ी युवा मंच  शिलचर तथा उदीत शाखा  शिलचर  तथा सिविल अस्पताल के संयुक्त उद्योग से रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें जिला उपायुक्त किर्ति जल्ली ने उद्घाटन करते हुए मारवाड़ी युवा मंच की मुक्त कंठ प्रशंसा की तथा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी. उनके साथ पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचन्द बैद मारवाड़ी युवा मंच के पुर्व अध्यक्ष धनराज सुराणा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिविर का निरीक्षण किया तथा सहयोग प्रदान किया.

मायुम के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा सचिव अमित गोयल मंडलीय सहायक सचिव मनीष कुंभट संयोजक मनोज सोनावत उदीत शाखा शिलचर के संयोजक प्रतीक सांड अध्यक्ष ज्योति सुराणा सचिव विशाल जैन सहित युवा मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दिनभर सेवा कार्य करने में योगदान दिया. कछार के पुलिस अधीक्षक वैभव चंद्रकांत निबांलकर ने स्वयं रक्तदान किया तथा सभी पदाधिकारियों से मिलकर बधाई दी.तथा शिविर का समापन किया .
हालांकि  पंजिकृत 158 से अधिक दानदाताओं में सिर्फ 102 ने ही रक्तदान किया किन्हीं कारणों से अन्य लोगों को अनुमति नहीं दी गई. कोराना प्रोटोकॉल का पूर्णतः अनुसरण किया गया. श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि 56 दानदाताओं को कोराना प्रोटोकॉल के तहत अनुमति नहीं दी गई निकट भविष्य में उनका रक्तदान करवाया जायेगा. मंच की तरफ से अध्यक्ष ने जिला उपायुक्त पुलिस अधीक्षक सभी पदाधिकारियों तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल