फॉलो करें

केशव स्मारक समिति के नए भवन का भूमि पूजन संपन्न

17 Views
प्रे.स. शिलचर, 30 मार्च: केशव स्मारक समिति के नए भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम आज समारोह पूर्वक केशव निकेतन अंबिका पट्टी में संपन्न हुआ। विधि विधान से पुरोहित ने पूजा अनुष्ठान आदि संपन्न कराया। पूजा में केशव स्मारक समिति के सभापति मृदुल धर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र सेवा प्रमुख राजेश देशकर, प्रांत प्रचारक गौरांगो राय, सह प्रांत कार्यवाह विमान बिहारी नाथ, शिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती तथा करीमगंज के विधायक कमलनाक्ष दे पुरकायस्थ सहित समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता और संघ के शुभचिंतक गण उपस्थित थे। भूमि पूजन के पश्चात कार्यालय में एक सभा आयोजित की गई। सभा में समिति के सचिव सुशांत देव ने बताया कि केशव स्मारक समिति का काम बहुत दिनों से एक कमरे में चल रहा है। कई बार समस्याएं होती है, एक भवन बहुत जरूरी था, इसलिए नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर सहित चार तल्ला भवन बनेगा, जिसके ऊपर में एक सभा कक्ष भी बनेगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपनी-अपनी क्षमता अनुसार कार्यालय भवन के निर्माण में सहयोग करने का अनुरोध किया। नया भवन केशव निकेतन के परिसर में ही मनाया जा रहा है।
समिति के उपसभापति क्षौणिश चंद्र चक्रवर्ती ने अपने पुराने दिनों का स्मरण करते हुए बताया कि 1991 में 8 कट्ठा जमीन सहित विभाग कार्यालय के लिए यह जमीन केशव स्मारक समिति के नाम से खरीदी गई थी। केशव स्मारक समिति के बहुत दिनों तक स्वर्गीय दिव्येंदू शेखर भट्टाचार्य उपाख्य नानुदा सभापति थे। संघ के स्वयंसेवको और शुभचिंतकों से धन संग्रह करके कार्यालय के लिए जमीन खरीदी गई थी। 1994 में दक्षिण असम प्रांत बना जिसके प्रथम प्रांत प्रचारक स्वर्गीय गौरी शंकर चक्रवर्ती थे। फिर शशिकांत चौथाईवाले प्रांत प्रचारक बने जो बाद में क्षेत्र प्रचारक का भी दायित्व निर्वाह किए। बाद में बगल की जमीन भी खरीदी गई और बगल के जमीन पर स्थित भवन में कार्यालय स्थानांतरित करके धीरे-धीरे वर्तमान भवन का निर्माण किया गया।
विशिष्ट व्यवसायी व समाजसेवी विवेक पोद्दार, असीत दत्त, शुभ्रांशु शेखर भट्टाचार्य आदि ने सभी से कार्यालय भवन निर्माण में सहयोग करने की अपील की। मंचासीन अतिथियों में शशिकांत चौथाईवाले, राजेश देशकर, गौरांगो राय, मृदुल धर, क्षौणिश चंद्र चक्रवर्ती, विमान नाथ शामिल थे। समारोह का संचालन संतोष राय ने किया। समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में हनुमान जैन, शांतनु नायक, सुब्रत दास, राजेश गुलगुलिया, डॉक्टर रंजन सिंह, विवेक पोद्दार, अमिय कांति दास, अमलेंदू दास, सपन शुक्लवैद, मिठुन नाथ, रामव्रत नुनिया, रुप ज्योति दे, प्रणव पाल चौधरी, मनोज शाह, अनुप दे, मयंक शेखर आदि उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+95°F
Broken cloud sky
14 mph
29%
756 mmHg
4:00 PM
+95°F
5:00 PM
+93°F
6:00 PM
+90°F
7:00 PM
+88°F
8:00 PM
+86°F
9:00 PM
+84°F
10:00 PM
+84°F
11:00 PM
+82°F
12:00 AM
+81°F
1:00 AM
+79°F
2:00 AM
+77°F
3:00 AM
+77°F
4:00 AM
+75°F
5:00 AM
+73°F
6:00 AM
+77°F
7:00 AM
+79°F
8:00 AM
+82°F
9:00 AM
+86°F
10:00 AM
+91°F
11:00 AM
+95°F
12:00 PM
+97°F
1:00 PM
+99°F
2:00 PM
+99°F
3:00 PM
+99°F
4:00 PM
+97°F
5:00 PM
+95°F
6:00 PM
+91°F
7:00 PM
+90°F
8:00 PM
+86°F
9:00 PM
+84°F
10:00 PM
+82°F
11:00 PM
+82°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल