फॉलो करें

हिंदू नववर्ष पर गुवाहाटी में सौहार्द का संदेश

37 Views

गुवाहाटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की उमानंद शाखा के मुख्य शिक्षक श्री राम सुदिष्ट ओझा जी ने देशवासियों को हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नव संवत्सर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर समाज में भाईचारे और एकता पर बल देते हुए कहा कि हम सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई—आपस में भाई-भाई हैं, और हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है।

इस शुभ अवसर पर समाजसेवी एवं धरफरी जामा मस्जिद के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद सैमुदीन मंसूरी उर्फ मुखियाजी ने भी देशवासियों को हिंदू नववर्ष की बधाई एवं मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि को दर्शाता है तथा सभी धर्मों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द को और मजबूत करता है।

शहर में विभिन्न स्थानों पर हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक समरसता के संदेश और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्सव को और खास बनाया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+29°C
Broken cloud sky
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल